399 के प्लान पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा; 627 रुपए का होगा फायदा
रिलायंस जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को कई धमाकेदार ऑफर्स दे रही है। कंपनी ने पोस्टपेड को लेकर रेगुलर और प्लस प्लान लॉन्च किए हैं। रेगुलर का एक मात्र प्लान 199 रुपए का है। वहीं, प्लस प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपए है। हालांकि, इस प्लान पर यूजर को हर महीने मिनिमम 627 रुपए का फायदा मिलेगा।
जियो पोस्टपेड प्लान पर ऐसे मिलेगा फायदा
| पोस्टपेड प्लस का मिनिमम रिचार्ज | 399 रुपए |
| नेटफ्लिक्स का मंथली रिचार्ज | 199 रुपए |
| अमेजन प्राइम का मंथली रिचार्ज | 129 रुपए |
| डिज्नी+ हॉटस्टार VIP का मंथली रिचार्ज | 299 रुपए |
- रिचार्ज के लिए खर्च 399 रुपए
- सब्सक्रिप्शन का कुल फायदा 627 रुपए
- दोनों के बीच अंतर (627 - 399) = 228 रुपए
पोस्टपेड प्लान के फायदे
कंपनी पोस्टपेड के सभी प्लान पर फिक्स 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड इंटनरेट देती है। जैसे 399 रुपए वाले प्लान पर 75GB डाटा मिलता है, जिसे एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी। सभी प्लान पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। मिनिमम 200GB डाटा रोलओवर होकर मिलेगा। इसके साथ, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन और अनलिमिटेड जियो कॉलर ट्यून की सुविधा मिलेगा। जियो के पोस्टपेड प्लस प्लान की कीमत 399 रुपए से लेकर 1499 रुपए तक है।





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nNwT2J
https://ift.tt/3rpT69g
December 24, 2020 at 04:31PM
No comments:
Please do not enter any spam link in the comment box.