ads

ट्रैवल करने वालों के लिए मल्टी फंक्शनल बॉक्स लॉन्च, इसमें कई यूजफुल केबल और टूल्स मिलेंगे

इंडियन पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इनबेस ने भारत का पहला मल्टी फंक्शनल बॉक्स लॉन्च किया है। इन इनोवेटिव बॉक्स में यूजर्स को कई सारे टूल्स और केबल मिलेंगी। ये बॉक्स ट्रैवल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। बता दें कि कंपनी भारत में स्पीकर, हेडफोन, चार्जर, केबल के साथ दूसरे गैजेट्स भी बनाती है।

मल्टी फंक्शन बॉक्स में क्या मिलेगा?
इस बॉक्स के अंदर कई केबल एडॉप्टर और सिम किट की जगह दी गई है। इसमें एक 3A फास्ट चार्जिंग C टू C केबल, 4 इन 1 मल्टी केबल (माइक्रो USB, लाइटिंग, टाइप C), सिम किट, कार्ड स्लॉट, फोन क्रेडिल, सिम इलेक्टर पिन मिलेंगी। इसके अलावा, बॉक्स में TF कार्ड और 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट और एक इंजेक्शन पिन भी है। बॉक्स के पीछे फोन पकड़ने के लिए एक फोन क्रैडल दिया है। ये मोबाइल होल्डर का काम करता है।

बॉक्स की कीमत
ये पोर्टेबल बॉक्स है, जिसे यूजर अपनी पॉकेट में आसानी से रख सकता है। ट्रैवल के दौरान कई बार ये बॉक्स काम आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 रुपए तय की है, लेकिन अमेजन पर अभी इसे 737 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी इस पर 562 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inbase launches one of a kind Multi-Functional Box for the first time in India

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rnYqtH
https://ift.tt/2KVf3vT
December 24, 2020 at 03:18PM
ट्रैवल करने वालों के लिए मल्टी फंक्शनल बॉक्स लॉन्च, इसमें कई यूजफुल केबल और टूल्स मिलेंगे Reviewed by Suryashopes on December 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.